हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हापुड़ के मोहल्ला जवाहर गंज निवासी 30 वर्षीय तरुण अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल का शनिवार की दोपहर हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया। आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले गाजियाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एबीईएस के सामने हुए सड़क हादसे में तरुण गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके सर में काफी ज्यादा चोट आई थी। राहगीरों ने तरुण को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से उसे सुभारती विश्वविद्यालय में एडमिट कराया। शनिवार की दोपहर तरुण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
गंभीर रूप से सड़क हादसे में घायल हुए तरुण अग्रवाल को उपचार के लिए भर्ती कराया जिसके इलाज के लिए करीब साढे़ चार लाख की जरूरत थी। ऐसे में समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और तरुण के उपचार के लिए आगे आए लेकिन शनिवार की दोपहर को तरुण की हार्टअटैक के कारण मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT