हापुड़ रोडवेज ने कमाए दो करोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिवाली पर्व पर हापुड़ डिपो ने अतिरिक्त बसें चलाकर दो करोड़ रुपए की आय अर्जित की है। रोडवेज हापुड़ डिपो के एआरएम संदीप नायक के अनुसार दिवाली के मौके पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर रुट पर अतिरिक्त रोडवेज बस सेवा उपलब्ध कराई गई जिससे हापुड़ डिपों को दो करोड़ रुपए की आय हुई है। दिवाली प्रोत्साहन सेवा के अंतर्गत बस चालकों व परिचालकों को वेतन से अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878