हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के डाईट परिसर में स्थित राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यहां आने वाले छात्रों व शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय का सही तरीके से रखरखाव न होने की वजह से छात्रों व अध्यापकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के परिसर में उगी घास की सफाई नहीं हुई है। शौचालय के हालात भी बेहद खराब है। यहां बीमारियां इस कदर पनप रही है कि छात्र और शिक्षक कभी भी बीमार हो सकते हैं। बीमारी ने स्कूल के भवन को भी अपनी चपेट में लिया हुआ है जहां का लेंटर जर्जर हो चुका है।
विद्यालय में तैनात अभिषेक कुमार ने बताया कि भवन काफी जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। कक्षाओं की सफाई ना होने की वजह से क्लास रूम में भी कूड़ा पड़ा हुआ। बच्चे व शिक्षक शौचालय जाए तो जाए कैसे? क्योंकि मैदान में काफी ऊंची घास उगी हुई है। विभाग को विद्यालय की सफाई करानी चाहिए। साथ ही भवन को भी दुरुस्त करने की जरूरत है। वरना यह किसी की जान भी ले सकता है।