हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में नौनिहालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सुविधा के नाम पर पैसे ऐंठने वाले विद्यालय छात्रों की मुसीबत का कारण बन चुके हैं। आपको बता दें कि हापुड़ जनपद में कई स्कूली वाहन ऐसे हैं जो कि नियमों को दरकिनार का सड़कों पर दौड़ रहे हैं। तय संख्या से अधिक छात्रों को बस में लेजाकर विभाग को खुली चुनौती दे रहे हैं। मजबूरी में छात्र स्कूल संचालकों की मनमानी का शिकार हो रहे हैं। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
युवा कमांड के जिला उपाध्यक्ष अनिल त्यागी ने बताया कि स्कूल संचालक लगातार अपनी मनमानी कर रहे हैं और स्कूल की बसों में छात्रों को ठूस-ठूस कर ले जाया जा रहा है। बसों में सवार छात्रों की संख्या इस कदर है कि कुछ छात्रों को मजबूरन दरवाजे के पास पायदान पर खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में इन बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950