हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह का कहना है कि माता-पिता मयूरियों में अपने बच्चों को स्कूल ना भेजें। मयूरी में भेजना खतरनाक साबित हो सकता है। यदि माता-पिता अपने बच्चों को मयूरी से भेज रहे हैं तो अभिभावक स्कूल तक साथ जरूर जाएं। छवि सिंह ने इसी के साथ कहा कि मयूरी में सुरक्षा के संसाधन बेहद कम होते हैं।
दरअसल हापुड़ में नियमों को दरकिनार कर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुरक्षा के मानकों को दरकिनार कर छात्र मयूरी में सवार होकर स्कूल जा रहे हैं। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। एआरटीओ छवि सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मयूरी में अपने बच्चों को ना भेजें। स्कूली वाहनों का इस्तेमाल करें। इसी के साथ उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों का भी जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा और संबंधित स्कूलों को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457