हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर सोमवार को एक ट्रैक्टर और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के दौरान स्कूटी सवार घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दे की शाहनवाज निवासी पीरबाऊद्दीन हापुड़ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह बुलंदशहर रोड पर स्थित ग्रीन वैली गेट के सामने पहुंचा तो ट्रैक्टर और स्कूटी की जोरदार प्रारंभ हो गई। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है जिसने घायल स्कूटी सवार को अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्ज़ में लेकर जांच शुरू कर दी है।