हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला गांधी विहार कॉलोनी में शुक्रवार को एक मकान के बाहर सांप दिखने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में लोगों ने स्थानीय निवासी शिवम चौधरी को मामले से अवगत कराया जिन्होंने सांप को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। शिवम चौधरी ने बताया कि कॉमन वोल्फ स्नेक का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
शुक्रवार की शाम मोहल्लेवासी घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच उन्होंने एक सांप को देखा। करीब दो फीट लंबे इस सांप को देखकर सभी के होश उड़ गए जिन्होंने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया। इसके बाद शिवम चौधरी मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763