जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक शनिवार आज साईकिल पर शहर के इलाके का जायज़ा लेने निकल गए। हापुड़ में लॉकडाउन को लेकर क्या कुछ स्थिति है और साथ ही बफर जोन घोषित इलाकों में क्या हालात है इसका एसपी ने जायजा लिया। साइकिल पर निकले एसपी संजीव सुमन की ये तस्वीर हापुड़ में लोगों को काफी पसंद आ रही है।
आपको बता दें कि अभी तक जनपद में कुल मिलाकर छह केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद हापुड़ की बाउंड्री को सील करने के साथ-साथ बफर जोन इलाकों को सील कर दिया गया है।