हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गाय वाले मंदिर के सामने बाबे दा ढाबा के बाहर नाले की दीवार ढह गई जिसके कारण स्थानीय लोगों में खलबली की स्थिति बनी हुई है। शहर में इस तरह की घटना से लोगों में रोष व्याप्त है। हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
गाय वाले मंदिर के सामने स्थित एक ढाबे के बाहर से गुजर रहे नाले की दीवार किसी समय अचानक ढह गई। गुरुवार की सुबह जब लोग मौके से गुजरे तो उन्हें मामले की जानकारी हासिल हुई जिन्होंने नाले की बनी दीवार की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि मामले में जांच भी होनी चाहिए। दीवार ढहने से फुटपाथ का हिस्सा भी ढह गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457