हापुड़: शहर की मुख्य समस्या बने आवारा कुत्ते और बंदर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इन्द्रलोक कालोनी में बंदरों के उत्पात के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। लगभग 20-30बंदरों का झुंड रोजाना मोहल्ले में आता है और सड़क से गुज़रने वाले लोगों के पीछे भागते है। बंदरों के हमले में कई लोग घायल भी हो चुके है। साथ ही साथ सड़क पर खडी गाड़ियो को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदर तारो पर झूलते है जिससे तार टूट जाते है। हापुड़ शहर का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला हो जहां यह बंदर अपना उत्पात न मचाते हो। बंदर कभी भी हमलावर हो जाते हैं। हाल ही में हापुड़ की कोठी गेट पर घर की छत पर मिट्टी के बर्तन बनाने वाले पर भी बंदरों ने हमला कर दिया था जिसने पास की छत पर कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है। आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि शहर की मुख्य समस्या आवारा कुत्ते और बंदर बन चुके हैं।