हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौराहे के पास तेज बारिश होने की वजह से सड़क धंस गई और नीचे की मिट्टी ढह गई। इस दौरान इतना गहरा गड्ढा हो गया कि सड़क पर लगे कूड़ेदान भी धंस गए। ऐसे में राहगीरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अतरपुरा चौराहे से तहसील चौराहे जाने वाले मार्ग पर सूरी इलेक्ट्रिक के सामने सड़क धंसने की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
हापुड़ के मुख्य और व्यस्त मार्गो में से एक दिल्ली गढ़ रोड पर गुरुवार की सुबह किसी समय अचानक सड़क धंस गई जिससे कई फीट गहरा गड्ढा हो गया। सड़क के नीचे की मिट्टी भी ढह गई। ऐसे में यदि कोई वाहन या राहगीर क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरता है तो वह हादसे का शिकार हो जाएगा। ऐसे में मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की जरूरत है।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर