हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के ततारपुर गोल चक्कर पर कावड़ियों की सुविधा के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। शुक्रवार की शाम को सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। यातायात पुलिस और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालातों को संभाला और रूट डायवर्ट किया जिसके पश्चात स्थिति संभली। हालांकि जाम में एंबुलेंस भी फंस गई।
शुक्रवार को ततारपुर गोल चक्कर पर भयंकर जाम लग गया। वाहनों के पहिए थम गए। जाम को देखकर पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहनों को बुलंदशहर की ओर से रवाना किया। इस दौरान थाना देहात प्रभारी आशीष पुंडीर, चौकी इंचार्ज अजीत सिंह, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर छविराम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950