हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर चलती कार में सोमवार की रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान एहतियातन के तौर पर यातायात को रोक दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया।
मामला सोमवार की रात का है जब एक गाड़ी जैसे ही हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची तो गाड़ी में अचानक आग लग गई जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय पुलिस ने यातायात व्यवस्था को संभाला।
आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बार-बार उठती आग की लपटों पर काबू पाना अग्निशमन विभाग की टीम के लिए चुनौती बन गया लेकिन दमकल कर्मियों ने आग बुझा कर ही सांस ली जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।