हापुड़ः हरी मिर्च के दाम 80 रुपए किलो पहुंचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाराष्ट्र से हरी मिर्च की भारी मांग आने पर बढिया मिर्च के भाव 80 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे। हल्की क्वालिटी की मिर्च 65-70 रुपए प्रति किलो बिकी। हापुड़ से करीब 15 ट्रक हरी मिर्च रोजाना महाराष्ट्र जा रही है।
महाराष्ट्र से हरी मिर्च की भारी मांग आने से हरी मिर्च के भाव मजबूती लिए है, जिससे किसानों के चेहरे खिले है। हरी मिर्च में तेजी को देख कर बिचौलिए सीधे किसानों के खेत पर जाकर हरी मिर्च खरीद रहे है और नकद भुगतान कर रहे है।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार शनिवार को एक दम बढ़िया मिर्च 80 रुपए प्रति किलो बिकी। हरी मिर्च का अच्छा दाम मिलने तथा वर्षा के डर से किसान जल्दी खेत को खाली करने के मूड मे है। हरी मिर्च के लिए नफरियां 250 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी ले रही है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT