हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित फिरोज बिल्डिंग, मोहल्ला गद्दापाड़ा की विद्युत आपूर्ति पिछले कई घंटों से प्रभावित है जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप होने की वजह से इलाका गुरुवार की रात को अंधकार में डूब गया। गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है जिसकी वजह से मोहल्लेवासी बेहद परेशान है जिनका कहना है कि संबंधित विभाग मामले में लापरवाही बरत रहा है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। लोगों के घरों के इनवर्टर भी अब बोल चुके हैं। पानी के लिए लोगों को यहां-वहां भटकना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 बजे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। हालांकि रात को 10 मिनट के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचार हुई लेकिन पुनः लाइट चली जाने से लोगों को फिर से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। रात भर बच्चे गर्मी की वजह से रोते रहे। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग लापरवाही छोड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुचारू करें।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT