हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित एडिक्शन जिम में मंगलवार की रात दो लोगों में गाना बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते धक्का-मुक्की होने लगी। मामला बढ़ता देख लोगों ने स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दो लोग धक्कामुक्की करते रहे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि शांति भंग में कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि गाना बंद करने को लेकर दो लोगों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों ही जिम में वर्जिश करने के लिए आए थे। जब मामला बढ़ने लगा तो लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर अतरपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरि कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। तभी पुलिस के सामने भी लोग धक्का मुक्की करने लगे। पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065