हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित नव दुर्गा कॉलोनी के वार्ड नंबर-4 में नाग निकलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। आसपास मौजूद लोग नाग को देखने के लिए इकट्ठा हुए और वीडियो भी बनाया। बताया जा रहा है कि नाग को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ की नव दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले देवांश चौहान के मकान में कहीं से नाग घुस आया। काले नाग को देखकर सभी के होश उड़ गए। बाल्टी की मदद से नाग को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763