हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर 80 वर्ष पुरानी बिल्डिंग का कुछ हिस्सा बुधवार को अचानक नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि मौके से गुजर रही एक महिला मलबे की चपेट में आने से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मलबा गिरने से आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पास खड़े लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार संजय त्यागी ने बताया यह भवन कई वर्ष पुराना है।
स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रदीप पुत्र बृजमोहन निवासी गांधी गंज की बिल्डिंग है जिसमें रामअवतार एंड संस की दुकान है। इस भवन का छज्जा बुधवार को नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह छज्जा लंबे समय से जर्जर अवस्था में था। छज्जा गिरने के पश्चात लेखपाल गंगाप्रसाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बिल्डिंग के पीछे के हिस्से में दो से तीन परिवार रहते हैं जिन्हें डर सता रहा है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950