हापुड़: सर्राफा बाजार में कूड़ा न उठने से व्यापारी परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सर्राफा बाजार में नाली से निकाला गया कूड़ा सड़क किनारे पड़ा है जिसकी वजह से व्यापारियों व ग्राहकों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पापड़ वाली गली स्थित गंगा मार्केट में इस तरह कूड़ा पड़ा होने से बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। व्यापारियों की मांग है कि संबंधित विभाग को मामले में तत्परता दिखाते हुए लोगों की सुविधा के लिए सड़क किनारे पड़े कूड़े को उठाना चाहिए।
आपको बता दें कि बेहद तंग गलियों में से एक गंगा मार्केट में पहले ही आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर कूड़ा पड़ा होने की वजह से लोगों की परेशानियां दोगुनी हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की सुबह 7:00 बजे नाली से कूड़ा निकाला गया जो अभी भी सड़क किनारे ही पड़ा हुआ है। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी कूड़ा न उठने से व्यापारियों व ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।