हापुड़: आबकारी टीम ने गुरुवार को सबली कट के पास से कच्ची शराब की तस्करी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 45 लीटर कच्ची शराब व बाइक बरामद की है।
आबकारी टीम एक सूचना को पुख्ता मानकर यहां गांव सबली कट के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया। टीम ने उनके कब्जे से 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपी थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव हैदरपुर का पिंटू तथा पिलखुवा के गांव रघुनाथपुर का है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने कच्ची शराब सप्लाई करना स्वीकर किया है।