हापुड़: मेरठ तिराहा पर दो पक्ष आमने-सामने, वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली नगर के मेरठ तिराहा पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई जिसने मारपीट का रूप ले लिया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया। वहीं एक युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है जब मेरठ तिराहे के पास दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर गाली-गलौज हुआ और दोनों ने ही एक दूसरे पर लात घूंसों की बरसात कर दी जिसका वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।