हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित पक्का बाग चौराहे पर नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा लगाया गया वॉटर कूलर इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह वाटर कूलर पिछले कई दिनों से खराब पड़ा है जिसकी वजह से राहगीरों को अपनी प्यास बुझाने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ रहा है। बढ़ते पारे से परेशान लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए बड़ी उम्मीद के साथ पक्का बाग चौराहे पर लगाए गए इस बॉर्डर कलर के पास पहुंचते हैं लेकिन खराब वाटर कूलर के चलते लोग मायूस होकर यहां-वहां से अपनी प्यास बुझाने को मजबूर है। आपको बता दें कि इस वाटर कूलर पर कई लोग निर्भर हैं। स्थानीय दुकानदार, राहगीर सभी इस वाटर कूलर से अपनी प्यास बुझाते थे लेकिन खराब पड़ा यह वाटर कूलर अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर रहा है। ऐसा लगता है कि किसी भी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग को लापरवाही छोड़ तुरंत वाटर कूलर को दुरुस्त करना चाहिए जिससे राहगीर निराश न लौटे।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950