हापुड़: विधायक के आवास के पास सड़क पर भरा पानी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई जोरदार बारिश से कुछ इलाके जलमग्न हो गए। हापुड़ की मीनाक्षी रोड पर बारिश का असर दिखा जहां विधायक के निवास के पास ही जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नालों की सफाई समय पर होती तो शायद यह तस्वीर ना बनती। स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है।
मीनाक्षी रोड पर विधायक सदर हापुड़ विजयपाल आढ़ती का आवास है जिनके घर के आस-पास ही सड़क पर पानी भर गया। तालाब का रूप लेने वाले इस मार्ग से कई लोगों का आवागमन लगा रहता है। बारिश के दौरान तालाब रूपी सड़क देखकर स्थानीय लोगों में बेहद गुस्सा है जिनका कहना है कि विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए।