हापुड की बहादुर बेटी की हिम्मत तारीफे काबिल
हापुड सीमन (ehapurnews.com): भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने बुधवार को
हापुड़ की बहादुर बेटी दीक्षा जिंदल सुपुत्री अमित जिंदल पुत्री श्रीमती मीनू जिंदल गांधी गंज हापुड निवासी के परिवार में जाकर उसकी बहादुरी की शुभकामनाएं दी।बता दें कि दीक्षा जिंदल हापुड की कीर्ति सिंह बीटेक स्टूडेंट एवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ पढ़ती थी और मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना में कीर्ति जब ऑटो रिक्शा से सड़क पर गिर गई थी और उसके सिर फट गया था ऐसे में चलते हुए राहगीर और ऑटो के किसी भी यात्री ने कीर्ति को ले जाने का प्रयास नहीं किया लेकिन इस बहादुर बेटी दीक्षा जिंदल ने अपनी साथी का साथ नहीं छोड़ा और उसे घायल अवस्था में लेकर के कई अस्पतालों में गई और उसे जीएस मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया,साथ ही पुलिस और परिवार जनों को मोबाइल फोन पर इन्फॉर्म किया ।
कितनी कम उम्र में इतनी बहादुरी के साथ अपने साथी का साथ देना बहुत ही कठिन था, लेकिन दीक्षा ने हिम्मत नहीं हारी इसलिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय महामंत्री डॉक्टर विकास अग्रवाल, प्रवीण सिंहल विनीत दीवान, कनिकहा केहर पवन गर्ग, बृजेश गोयल, सोदान सिंह आदि भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियो ने घर जाकर के बेटी दीक्षा की बहादुरी की प्रशंसा की और परिवार जनों को अच्छे संस्कार के लिए धन्यवाद दिया। दीक्षा के घर जाने से पहले भारतीय जनता पार्टी की टीम कीर्ति सिंह के घर गई और उसके माता पिता पिता को इसे दुःखद घटना के लिए अपना दु,:ख प्रकट किया।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065