हापुड़ की साइबर टीम ने आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस व जनपदीय साइबर सैल टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र से लेकर एईपीएस के माध्यम से लोगों के अंगूठे का क्लोन बनाकर बैंक खातों से नकदी उड़ा लिया करता था। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 सौ रुपए, 35 रबड़ अंगूठे क्लोन, तीन मोबाइल, 3 फर्जी आधार कार्ड, आदि सामान बरामद किया है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में सक्रिय था।
पुलिस ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस पर दर्ज एक साइबर ठगी के मुकद्दमे के सिलसिले में थाना बहादुरगढ़ पुलिस व साइबर सैल टीम संयुक्त रुप से बदमाशों की खोज कर रही थी कि गांव देहरा रामपुर तिराहा के पास से दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश थाना बेगमपुर दिल्ली के सुखवीर नगर का शमीम अंसारी व शिवा उर्फ टीटू है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के हवाले से बताया कि उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन डिपार्मेट की सरकारी वेबसाइट से पिछले साल रजिस्ट्ररी विवरण क्रय-विक्रय पत्र हापुड़ और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों का डाटा लेपटाप में डाऊन कर लिया था। रजिस्ट्ररी में से अंगूठा निशानी को लैपटाप की मदद से ऐडिट कर बटरपेपर पर प्रिंट आउट लेकर कांच की सीट पर रखकर उसके ऊपर सादा पिन्नी लगाकर चारों तरफ डबल टेपिंग करने के बाद फोटों पोलिमर जैल डालकर उसके ऊपर दूसरी कांच की सीट लगाकर क्लिप से टाइट कर देते है, फिर पाली स्टैम्पर मशीन में रखकर थोड़ी देर बाहर रख देते है। करीब 1 घंटे बाद दोनों कांच के बीच से पालिमर को निकालकर जितने हिस्से पर अंगूठे का निशान आता है उस हिस्से की कटिंग कर लेते है। इस प्रकार अंगूठे का क्लोन बनकर तैयार हो जाता है। फर्जी जनसेवा केंद्र भोले-भाले लोगों के नाम से आनलाइन केवाईसी कराकर एक्टीवेट करा लेते है। इसके अतिरिक्त अन्य साधनों से भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फसाकर उनके खाते से धनराशि ट्रांसफर करा लेते है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों के कब्जे से 31 सौ रुपए, 35 रबड़ अंगूठे क्लोन, तीन मोबाइल, 3 फर्जी आधार कार्ड, आदि सामान बरामद किया है। यह गिरोह उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में सक्रिय था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457