हापुड़ की बेटी व राष्ट्रीय स्तर की तैराक खिलाड़ी रिया वर्मा ने पुलिस सेवा ज्वाइन की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्तर पर तैराकी में हापुड़ व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली हापुड़ की बेटी रिया वर्मा ने पुलिस में सर्विस ज्वाइन कर ली है। रिया वर्मा ने सहारनपुर पहुंच कर पुलिस लाइन में अपनी आमद करा कर प्रशिक्षण शुरु कर दिया है। बता दें कि तैराकी में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने वाली हापुड़ की बेटी रिया वर्मा को गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ बुलाकर रिया को पुलिस सेवा ज्वाइन करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किया। रिया वर्मा पुलिस सर्विस के साथ-साथ तैराकी में अपने प्रशिक्षण को जारी रखेगी। रिया वर्मा से सरकार को बहुत उम्मीदे है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा करेगी।
हापुड़: गाय के गोबर से बनें पेंट से घर को दें न्या रंग: 7417214763