हापुड की बेटी रिया वर्मा ने तैराकी में हापुड का माथा ऊंचा किया






Share

हापुड की बेटी रिया वर्मा ने तैराकी में हापुड का माथा ऊंचा किया
हापुड, वि(ehapurnews.com): लखनऊ महानगर 35 बटालियन में चल रही 62वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक तैराक प्रतियोगिता 20 24 में हापुड की रिया वर्मा ने पांच गोल्ड मेडल जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अपने नाम की और प्रदेश में हापुड व मेरठ जोन का नाम ऊंचा किया है ।
हापुड़ के राजीव वर्मा की पुत्री रिया वर्मा जो पुलिस सेवा में है,ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड ,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड ,100 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी बेस्ट स्टॉक में गोल्ड, 200 मी इंडिविजुअल मिडले में गोल्ड मेडल जीता है ।पिता राजीव वर्मा ने अपनी बेटी रिया वर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी । रिया वर्मा ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में 29.08 की टाइमिंग देकर एक अपना नया रिकॉर्ड कायम कर स्विमिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है ।इस उपलब्धि के माध्यम से रिया वर्मा ने यह साबित कर दिया कि उत्कृष्ट किसी भी क्षेत्र में प्राप्त की जा सकती है चाहे वह खेल हो या कोई अन्य कार्य क्षेत्र। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने पूरे पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है।सभी रिया वर्मा को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वह इसी तरह अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखकर और भी सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर बनर्जी भारती डॉक्टर आनंद प्रकाश, रामानंद राय मदन सैनी, अंकित वर्मा और समस्त ठठेरा समाज, वेयर राधे राधे सेवा परिवार ने बधाई दी है।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द

    Share

    Share हापुड़, सीमन : यहां नई शिवपुरी में स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह वार्षिकोत्सव 1,2 व 3 अप्रैल को आयोजित किया गया था। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीन सेठी ने दी। Related posts:हापुड़ का बेटा बना फ्लाइंग आफिसरएसएनसी सर्वे का निरीक्षण करते जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंहजनपद में इस वर्ष मिले डेंगू के 23 मामलेOriginally posted 2020-03-22 11:17:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!