
हापुड़ की बेटी ने एमबीए में विश्वविद्यालय में हासिल किया प्रथम स्थान, राज्यपाल ने किया सम्मानित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित मोहल्ला शिवनगर की रहने वाली खुशी सिंह पुत्री रविंद्र कुमार ने 2024 में एमबीए में विश्वविद्यालय में सबसे अधिक अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस सफलता पर मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हापुड़ की बेटी को बधाई देने वालों का सिलसिला लगा है।
एमबीए कोर्स में खुशी सिंह ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में सबसे अधिक अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।