हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की बेटी अदिति सिंहल ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ जनपद मेरठ में टॉप किया है जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। बता दें कि हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित अशोक कॉलोनी निवासी अदिति ने मेरठ जनपद टॉप किया है। बताया जा रहा है कि मेरठ से 40 छात्र-छात्राएं सीए बने हैं जबकि 126 छात्र-छात्राओं ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण है जबकि सीए फाइनल की परीक्षा में मेरठ से 398 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार अदिति सिंघल ने 800 में से 528 अंक प्राप्त कर किए हैं और सीए फाइनल में पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है। अदिति के पिता पदम कुमार सिंहल व्यापारी हैं जबकि माता कल्पना सिंहल ग्रहणी हैं। अदिति सिंघल ने मेरठ सेंटर से परीक्षा दी और जनपद टॉप किया। अदिति ने 12वीं कक्षा गाजियाबाद के एक स्कूल से उत्तीर्ण की है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288