हापुड़ के नाले गंदगी से अटे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर में नालों की सफाई के नाम पर गत एक वर्ष में भारी घोटाला हुआ है। करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हापुड़ जल भराव से मुक्त नहीं हुआ है। थोड़ी बारिश में ही जगह-जगह से जल भराव की खबरें आ रही है।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी निकायों में 72 घंटे नॉनस्टाप अभियान चलाकर सभी नाले व नालियों की सफाई का निर्देश दिया है। सफाई कार्यों की निगरानी और समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात करने को कहा गया है। जरूरी होने पर कामों की ड्रोन से निगरानी भी कराई जाए। नगर विकास मंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सफाई कार्यों की वर्चुअल समीक्षा के दौरान कहा कि बरसात के मौसम में शहरों में कहीं पर भी जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए सभी बाढ़ पम्पिग स्टेशनों की जांच कर लें।
नगर विकास मंत्री का आदेश हापुड़ में शून्य सा दिखाई दे रहा है। हापुड़ के नाले कूड़े –करकट आदि से भरे पड़े है। जिस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। खास बात यह है कि सफाई कर्मचारियों का ठेका एक ही व्यक्ति पर गत कई दशक से है, जोकि नियमों के विरुद्ध है।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132