सीआईआई की बैठक में शामिल हुए हापुड के उद्यमी अमन गुप्ता
हापुड सीमन (ehapurnews.com): नई दिल्ली के सगंला होटल में सी आई आई की एक बैठक हुई जिसमें सिंगापुर के उद्यमियों सहित हापुड़ से हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने भाग लिया। बैठक में पूरे भारत के उद्यमियो ने भी भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य कैसे अपनी फ़ैक्टरी को स्मार्ट बनाएं और नई- नई टैकनोलजी से अपने उत्पाद को अच्छा और सस्ता बनाया जाए। इन सब पर उद्यमियो ने चर्चा की, क्योंकि हमारा पड़ोसी मुल्क चाईना है वह रोज़ नई नई टेक्नोलॉजी लाता है हम उससे केसे आगे बढ़े भारत कैसे आत्मनिर्भर बने ।इस पर चर्चा हुई। टाटा स्टील के जयनत बनर्जी ने कहा कि हम इलेक्ट्रॉनिक व गाडी की पुर्ज व स्टील पर चायना पर निर्भर है हमें सिंगापुर के साथ मिलकर भारत को आत्मनिर्भर बनना है ।भारत सरकार पूरी तरह भारत के उद्यमियो के साथ खड़ी है। हमें आत्मनिर्भर बनना है अपने प्रोडक्ट को स्मार्ट व सस्ता बनना है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103