हापुड़ के ज्वैलर्स की काली कमाई का निवेश रियल स्टेट में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देशभर में ज्वैलर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग की कई दिन चली छापेमारी से यह तथ्य उजागर हुआ है कि ज्वैलर्स ने काली कमाई का निवेश रियल स्टेट में किया है। इस धंधे में हापुड़ के ज्वैलर्स भी पीछे नही है। हापुड़ के दर्जनों ज्वैलर्स ने कोरोना काल के बाद भारी मात्रा में कालेधन का निवेश रियल स्टेट (प्रोपर्टी) में किया है, जो किसी से छिपा नही है।
दो हजार रुपए के नोट के चलन को लेकर जब खबरें आई तो हापुड़ के दर्जनों ज्वैलर्स ने नोट के बदले सोना 70-72 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बेचा और खूब काली कमाई की। कोरोना काल में भी सोने में तेजी का खूब उठाया। इस काली कमाई को ज्वैलर्स ने रियल स्टेट में निवेश किया है यानि कि कालेधन को सफेद किया है।
वैसे तो ज्वैलर्स ने शायद ही हापुड़ का कोई हिस्सा छोड़ा हो, जहां उन्होंने निवेश न किया हो। पाश कालोनियों के साथ-साथ अवैध कालोनियों में तो निवेश किया ही है, साथ ही रेलवे रोड व रेलवे रोड़ से जुड़ी कालोनियां इससे नहीं बच सकी है। हापुड़ की श्रीनगर कालोनी ऐसी कालोनी है, जहां ज्वैलर्स ने अरबों रुपए का निवेश किया है। एक ज्वैलर्स तो पहले ही आयकर की चपेट में आ चुका हु औऱ अभी तक पीछा नहीं छूटा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606