हापुड़ के बेटे विभोर शर्मा ने पास की कंपनी सेक्रेट्री की परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नई शिवपुरी देवलोक कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता अतुल शर्मा के पुत्र विभोर शर्मा ने कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। विभोर ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया। उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। विभोर शर्मा ने दसवीं व 12वीं परीक्षा दीवान पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण की है जिनके पिता अतुल शर्मा टैक्स अधिवक्ता है और माता ममता शर्मा प्रवक्ता है। विभोर शर्मा ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586