हापुड़ में जाम समस्या ज्यूं की त्यूं






Share

हापुड़, सीमन : गत कई दशक से हापुड़ को जाम का झटका झेलना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी है और वाहन चालकों को काफी देर जाम में रेंगना पड़ता है।
       करीब चार दशक पहले यह आवाज उठी थी कि हापुड़ बाई पास का निर्माण कर हापुड़ को जाम से मुक्ति दिलाई जाए। प्रदेश में तत्कालीन भाजपा सरकार ने लोगों की आवाज को सुना और बाईपास का निर्माण कराया, जब तक बाईपास बनकर तैयार हुआ तब तक वाहनों की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई और समस्या खड़ी रह गई।
      अब जब भी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों व नागरिकों के मध्य कोई भी बैठक होती है,तब एक ही मुद्दा नजर आता है कि हापुड़ को जाम से कैसे मुक्ति दिलाई जाए। सड़क सुरक्षा अभियान भी बेकार साबित होता है। हापुड़ जनपद बनने के बाद यह स्थिति और बदतर हुई है। हापुड़ के पक्का बाग, अतरपुरा चौपला, तहसील व मेरठ तिराहा पर पुलिस, होमगार्डस व टै्रफिक पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात की गई और दिन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है, फिर भी यातायात अवरुद्ध होना दिन निकलते ही शुरु हो जाता है और एम्बुलैंस आदि भी फंस जाते है।
      रायजादा रामगोपाल धर्मार्थ समिति हापुड़ द्वारा कराए गए एक सर्वे से यह उजागर हुआ है कि हापुड़ में टै्रफिक जाम होने का मुख्य कारण यह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करके दौड़ रही करीब दो सौ टै्रक्टर ट्रालियां है, जो ओवर लोड चलती हैं और इनके चालक नौसीखिए है जिस कारण सड़क हादसे भी बढ़ रहे हंै। टै्रक्टर ट्राली चालक टै्रफिक नियमों का उल्लंघन खुलेआम करते हंै। इसके अलावा ई-रिक्शा, हाथ ठेली आदि भी अवरोध पैदा कर रहे हंै। इन वाहनों लम्बे-लम्बे लोहे के सरिए, पाइप, बांस, बल्ली लदे होते हंै। नौ एंट्री के वक्त भारी वाहनों का प्रवेश भी यातायात में अवरोध पैदा करता है। नगर के खास चौराहे अतिक्रमण से घिरे हैं जिस कारण पैदा निकलना भी दूरभर हो रहा है। अतिक्रमणकारियों ने फुटपाथ पर भी अतिक्रमण किया हुआ है जिस कारण राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल बना है।
       नागरिकों का कहना है कि चौराहों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए। टै्रफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की सीज कर जुर्माना वसूला जाए। नगर में वाहनों की गति पर अंकुश लगे। टै्रफिक पुलिस अवैध वसूली बंद करे। तहसील चौपला व मेरठ तिराहा पर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जाए। डग्गामार वाहनों के संचालन को पूरी तरह रोका जाए।

Originally posted 2020-03-15 11:56:20.

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति से प्रभावित 73किसानों को सहायता राशि

    Share

    Share हापुड़, सीमन:जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा बेमौसम हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुई क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को क्षति हुई फसलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।  14 मार्च 2020 को हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का तहसीलदार तथा उप जिलाधिकारी द्वारा सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान ग्राम गिरधरपुर, तुमरैल,नान, छतनोरा तथा ग्राम फतहपुर मतनोरा में सरसों एवं मटर की पकी हुई फसल में 33% से अधिक का नुकसान हुआ है। सरसों एवं मटर की फसल क्षति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त 4 ग्रामों में फसल क्षति से आच्छादित 73 काश्तकारों को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में 2.52 लाख की धनराशि वितरित की जा चुकी है तथा दर्शन लाल पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम अयादनगर तहसील हापुड़ के आवासीय मकान को आंशिक क्षति होने के कारण आर्थिक सहायता के रूप में 3200 रुपए प्रदान किए गये। जिलाधिकारी हापुड़ ने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बेमौसम अतिवृष्टि-ओलावृष्टि से जन-धन/ पशु हानि होने के संबंध में जनपद के सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा जिला कृषि अधिकारी को कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं यदि जनपद में किसी भी प्रकार की फसल हानि होने के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो उसकी क्षति की आख्या तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पीड़ित व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर लाभान्वित किया जा सकें। Related posts: विवेक शराब के साथ पकड़ा गया हापुड:खराब मौसम ने फूंके तीन ट्रांसफार्मर, आपूर्ति ठप्प निशुल्क चिकित्सा शिविर से किसान लाभान्वित…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!