हापुड़ के सब्जी किसानों को सस्ते मिलेंगे पौधे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़, मेरठ, बस्ती व फतेहपुर के सब्जी किसानों के लिए यह खुशभरी खबर है कि सरकार उन्हें सस्ते दामों पर सब्जी की पौध उपलब्ध कराएगी। प्रदेश में हापुड़, मेरठ, बस्ती और फतेहपुर में बने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में संकर प्रजाति के पौधे तैयार किए गए हैं। सब्जी की खेती करने वाले किसान इन सेंटरों से पौधे हासिल कर सकते हैं। उन्हें बाजार भाव से कम मूल्य पर पौधे उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसमें चेरी टोमैटो, बैग, फूलगोभी, पातगोभी, शिमला मिर्ज आदि केपौधे शामिल हैं। इन पौधों के लिए सेंटर पर पंजीयन किया जा रहा है। संबंधित किसान को यह बताना है कि कौन से और कितने पौधे की जरूरत है। इन्हें इलाके की जलवायु के आधार पर तैयार किया गया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700