हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम ने बुधवार को मुजफ्फरनगर की बर्फ फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की जहां चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी मिली। विजिलेंस विभाग की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रभारी परिवर्तन दल को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर की रुड़की रोड पर स्थित आईस फैक्ट्री निवासी अयान पुत्र राशीद सिद्दीकी आइस फैक्ट्री में बिजली चोरी कर रहा है। सूचना को स्टीक मानकर विभाग ने कार्रवाई की और बिजली चोरी पकड़ी। हापुड़ के प्रभारी परिवर्तन दल के ऐई एससी यादव ने बताया कि थाना एंटी पावर थेफ्ट जनपद मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT