हापुड़ के गेहूं व्यापारी की मुसीबत बढ़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाराष्ट्र के पुणे से एक जांच एजैंसी से मिले इनपुट के बाद हापुड़ के एक व्यापारी के फ्रीज किए गए तीन बैंक खातों में चार करोड़ रुपए को लेकर व्यापारी के परिवारजनों व करीबियों पर गाज गिरना तय है। जिससे व्यापारी की मुसीबतें बढ़ेगी।
सूत्र बताते हैं कि हापुड़ के व्यापारी पर मनी लांड्रिंग, टैक्स चोरी के साथ-साथ फर्जी बिलो का मामला है। जांच एजैंसी हापुड़ के व्यापारी को कालेधन का बादशाह मानकर जांच कर रही है। कि परिवारजनों व करीबियों के खातों में कब-कब और कितनी-कितनी ट्रांजेक्शन हुई है। बता दें कि हापुड़ का व्यापारी खाद्यायन्न, दलहन व तिलहन के कारोबार के साथ-साथ राशन के चावल की कालाबाजारी का भी धंधा करता है।