हरकीरत सिंह, गौरव, सदीप, व गोपाल राय ने वेस्ट से बनाया फिल्टर चेम्बर के सिल्ट कैचर का मॉडल
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का फेस 2 शुरू हो गया है जनपद हापुड़ गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर से पंचायतों को इस मिशन का असली जामा देने के लिए ग्राम स्तरीय प्रधान, पचायत सहायक, सफाई कर्मी, खण्ड प्रेरक, जिला कसल्टेट को गांव में कूडा निस्तारण शौचालय मुक्त करने लिए ओ.डी.एफ की स्थिति बनाए रखना ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तरल अपशिष्ट प्रबन्धन ग्रामीण क्षेत्रों मे आमतौर पर देखने में साफ सुथरा बनाये रखने हेतु बल दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय पुरस्कार भारत सरकार से सम्मानित हरकीरत सिह व गौरव मास्टर ट्रेनर्स ने एक्सपोजर विजिट के साथ एक नवीन प्रयोग के माध्यम वेस्ट से फिल्टर चेम्बर व सिल्ट केचर का माडल बना कर प्रस्तुति करण कि गयी प्रधान पचायत सहायक सफाई कर्मी खण्ड प्रेरक ने इस तरह के माडल द्वारा प्रभावित हुये तथा गाव में तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए सोता गढ्ढा व फिल्टर चेम्बर तथा सिल्ट कैचर के लिए आपसी समझ ओर बन पाई विजिट गोहरा में करायी गयी तथा इस मॉडल के माध्यम से हरकीरत सिंह तथा गौरव ने फोकस किया । तथा इस अवसर सदीप व गोपाल राय जिला समन्वयक मास्टर टेनर्स ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया ओडीएफ प्लस उदीयमान उज्जवल, उत्कृष्ट के बारे में बताया