हरकीरत सिंह, गौरव, सदीप, व गोपाल राय ने वेस्ट से बनाया फिल्टर चेम्बर के सिल्ट कैचर का मॉडल






Share

हरकीरत सिंह, गौरव, सदीप, व गोपाल राय ने वेस्ट से बनाया फिल्टर चेम्बर के सिल्ट कैचर का मॉडल
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का फेस 2 शुरू हो गया है जनपद हापुड़ गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर से पंचायतों को इस मिशन का असली जामा देने के लिए ग्राम स्तरीय प्रधान, पचायत सहायक, सफाई कर्मी, खण्ड प्रेरक, जिला कसल्टेट को गांव में कूडा निस्तारण शौचालय मुक्त करने लिए ओ.डी.एफ की स्थिति बनाए रखना ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तरल अपशिष्ट प्रबन्धन ग्रामीण क्षेत्रों मे आमतौर पर देखने में साफ सुथरा बनाये रखने हेतु बल दिया जा रहा है।


राष्ट्रीय पुरस्कार भारत सरकार से सम्मानित हरकीरत सिह व गौरव मास्टर ट्रेनर्स ने एक्सपोजर विजिट के साथ एक नवीन प्रयोग के माध्यम वेस्ट से फिल्टर चेम्बर व सिल्ट केचर का माडल बना कर प्रस्तुति करण कि गयी प्रधान पचायत सहायक सफाई कर्मी खण्ड प्रेरक ने इस तरह के माडल द्वारा प्रभावित हुये तथा गाव में तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए सोता गढ्ढा व फिल्टर चेम्बर तथा सिल्ट कैचर के लिए आपसी समझ ओर बन पाई विजिट गोहरा में करायी गयी तथा इस मॉडल के माध्यम से हरकीरत सिंह तथा गौरव ने फोकस किया । तथा इस अवसर सदीप व गोपाल राय जिला समन्वयक मास्टर टेनर्स ने विस्तार से प्रशिक्षण दिया ओडीएफ प्लस उदीयमान उज्जवल, उत्कृष्ट के बारे में बताया

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द

Share

Share हापुड़, सीमन : यहां नई शिवपुरी में स्थित श्री हरमिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव रद्द कर दिया गया है। यह वार्षिकोत्सव 1,2 व 3 अप्रैल को आयोजित किया गया था। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के मीडिया प्रभारी प्रवीन सेठी ने दी। Related posts:दहेज के लिए पत्नी को मारने वाला दबोचाहनुमान मंदिर पर मीठे शरबत का वितरणयूपी बोर्ड: टोल फ्री नंबर पर करें रिजल्ट से संबंधित शिकायतOriginally posted 2020-03-22 11:17:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!