प्रदुषण से गुस्साए लोगों ने डीएम का दरवाजा खटखटाया
Shareहापुड़, सीमन : यहां कोठी गेट स्थित गोपीपुरा सैनियों वाली गली में संचालित फैक्ट्रियों व कारखानों से उठने वाले वायु प्रदुषण व ध्वनि प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। सोमवार को यहां गुस्साए नागरिकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर फैक्ट्रियों को बंद कराने की मांग की। वरिष्ठ नागरिक रमेश सैनी, राधेश्याम, राज कुमार, जगदीश प्रसाद, मनोज कुमार आदि ने बताया कि उक्त इलाके में दर्जनों अवैध फैक्ट्रियां चल रही है जिनसे उठने वाले ध्वनि व वायु प्रदुषण ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। फैक्ट्रियों में कैमिकल इस्तेमाल होता है जिसका बेकार द्रव्य नालियों में बहाया जाता है। वे गत एक वर्ष से फैक्ट्रियों को अन्यत्र स्थानांरित करने की मांग कर रहे है, परंतु उनकी कोई नहीं सुन रहा है। आज उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन डीएम को दिया है। Related posts: बुखार की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत अनवरपुर में निपुण पाठशाला का लोकार्पण नेहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई मौत Originally posted 2020-03-16 11:53:41.
Read more