हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव मुरादपुर निवासी जावेद और बाबर को हरियाणा पुलिस ने 20 लाख रुपए की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है जो आयशर कैंटर में शराब की तस्करी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि कैंटर में भरी शराब अंबाला से राजस्थान जा रही थी जिसे हरियाणा पुलिस ने गांव दुजाना के पास नाकाबंदी कर पकड़ लिया।
तीन दिन पहले हरियाणा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ तस्कर कैंटर में महंगी शराब भरकर ले जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर गांव दुजाना के पास नाकाबंदी कर आयशर कैंटर को रोक लिया जिसमें मिली शराब की पेटी के कागज मांगने पर चालक और सहायक कोई कागजात नहीं दिखा पाए जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया जो यह शराब अंबाला से राजस्थान ले जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए जावेद और बाबर को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जिन से आगे की पूछताछ की जा रही है।