हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में रविवार को हरियाणा पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान हरियाणा पुलिस एक महिला और दो बच्चों तथा एक नाबालिक को अपने साथ ले गई।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ पिलखुवा क्षेत्र के नया गांव में दो महीने से गुपचुप तरीके से रह रही थी जिसकी सूचना उसे मिली और उसने तुरंत हरियाणा पुलिस को मामले से अवगत कराया। मामले में कार्रवाई करते हुए हरियाणा पुलिस ने पिलखुवा में दबिश दी और महिला, दोनों बच्चों व नाबालिग को अपने साथ ले गई।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586