तमंचा अंटी में लगाकर घूम रहा था, थम गया,पुलिस ने जेल भेजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 147/24 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 4/25ए एक्ट में फरार व वांछित चल रहे एक बदमाश को गालंद नहर पुल से धर दबोचा।आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।आरोपी यामीन निवासी ग्राम पिपलैडा है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132