हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता मार्ग पर अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार हेड कांस्टेबल घायल हो गया। हेड कांस्टेबल का उपचार गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हेड कांस्टेबल के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के गांव राधना के रहने वाले मोहम्मद नदीम ने बताया कि उसके पिता मोहम्मद अकरम दिल्ली रेलवे पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं जो कि 4 अगस्त को बाइक पर सवार होकर किसी काम के सिलसिले में सिंभावली शुगर मिल जा रहे थे। बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता मार्ग पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित कार के चालक ने पिता की बाइक में टक्कर मार दी सड़क हादसे के दौरान वह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराई गया जिनकी गंभीर हालत को देखते मेरठ के लिए रेफर किया गया। मेरठ से परिजन गुरुग्राम के अस्पताल में ले गए जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700