हापुड़, सीमन(ehapur news com):भारत सरकार के कार्यक्रम टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा कैम्पेन के सातवें दिन शुक्रवार को तीन लाख की चिन्ह्ति शहरी आबादी में 98 टीमों द्वारा 5880 घरों में जाकर 29400 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए नोडल अधिकारी डॉक्टर संजीव लवानिया, चिकित्सा अधिकारी एसटीडीसी आगरा द्वारा जनपद में चल रहे टीवी रोगी खोज अभियान का दूसरे दिन भी फील्ड में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी, एसीएफ सुपरवाइजर नंदकिशोर ,ब्रजेश कुमार ,हरिश्चन्द्र आदि मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डॉ संजीव लवानिया द्वारा टीम के द्वारा किए गए कार्य की गहनता से जांच की गई व टीम द्वारा किए गए कार्य को क्रॉस चेक किया गया।
