फाल्ट होने से अंधेरे में डूबा इलाका, दुरुस्त होने के बाद ली राहत की सांस
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे फाल्ट के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही तस्वीर बाबूगढ़ छावनी में भी नजर आई जहां मेन चौराहा पर लगे ट्रांसफार्मर में किसी कारण फाल्ट हो गया। फाल्ट होने के कारण इलाका अंधकार में डूब गया और लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद लाइन को दुरुस्त किया। उसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार की रात को बाबूगढ़ छावनी में स्थित मेन चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर में किसी कारण फाल्ट हो गया। फाल्ट की वजह से इलाके में अंधेरा छा गया और लोगों को परेशानी हुई। सूचना मिलने पर लाइनमैन सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अन्य कर्मियों की सहायता से फाल्ट को दुरुस्त किया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586