गांव में जबरदस्त गंदगी, बच्चे हो रहे बीमार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पूठा हुसैनपुर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाया जा रहा है। गांव में गंदगी और बीमारी का यह आलम है कि बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र की सफाई नहीं हुई जिसके कारण गांव के बच्चे भी बीमारी के घेरे में हैं जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द विभाग इस ओर ध्यान दें और साफ-सफाई करें।
गांव पूठा हुसैनपुर में गंदगी का जबरदस्त बोलबाला है। यहां मच्छर व अन्य बीमारियां पनप रही है। हवा चलने पर सड़कों पर पड़ा कूड़ा लोगों के घरों में घुस जाता है। नालियां भी भरी हुई है। समय पर सफाई ना होने के कारण नालियों में आने वाला पानी सड़कों पर भर जाता है। लोगों की स्थिति बेहद खराब है जिनका कहना है कि जल्द से जल्द विभाग इस ओर ध्यान दें और क्षेत्र में सफाई करें।