हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैष्णो देवी में मची भगदड़ से 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 8 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। इस दौरान हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का उपचार जारी है। ऐसे में किसी का परिचित वैष्णो देवी में दर्शन करने गया हो तो श्रद्धालु से संपर्क करने के लिए विभाग ने हेल्पलाइन जारी किए हैं। यह नंबर है:
9419145182, 01991-232010, 01991245076, 9622856295, 01991-245763
बता दें कि शवों की पहचान के लिए कटरा आधार शिविर एक अस्पताल में लगाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए, घायलों के परिजनों को 50 हजार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतक के परिजनों को 10 लाख, घायलों को दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। प्रदेश के श्रद्धालुओं जिनकी मौत हादसे में हुई उन्हें योगी सरकार दो लाख की आर्थिक सहायता देगी।
जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार
