हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित एक दुकान की छत पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे दुकान में लगे इनवर्टर, बैटरे, पंखे और विद्युत मीटर फूंक गए। दुकानदार ने आनन-फानन में विद्युत कर्मियों को मामले से अवगत कराया और मांग की की जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को दूर किया जाए। मामले की जानकारी मिलने पर विद्युतकर्मी मौके पर पहुंचे जिन्होंने जानकारी हासिल की।
मामला शुक्रवार का है जब हापुड़ के न्यू पन्ना पुरी निवासी मुकेश कश्यप अपनी दुकान पर पहुंचे। मुकेश की हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित केशव नगर पुलिस चौकी के सामने रोडी बदरपुर की दुकान है जहां शुक्रवार को किसी समय छत के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर दुकान पर गिर गया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और दुकान में लगे विद्युत उपकरण भी फूंक गए। इस दौरान तेज धमाका भी हुआ। इसके बाद इनवर्टर, बैटरा और विद्युत मीटर फूंक गए। दुकानदार ने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने जानकारी हासिल की।
ATMS || ADMISSION OPEN || 7088701116