हिन्दी का विकास तेजी से हो रहा है
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में मंगलवार को “विश्व हिंदी दिवस” के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में वाग्देवी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया।
संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं ‘सारे जहां से अच्छा’ गीत गाकर पूरे वातावरण में उत्साह एवं उमंग का संचार कर दिया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की सदस्या डॉ. करुणा गुप्ता ने ‘विश्व हिंदी दिवस’की सार्थकता पर प्रकाश डाला तथा हिंदी भाषा की दशा और दिशा पर विचार प्रस्तुत किए और कहा कि विश्व में हिन्दी का विकास तेजी के साथ हो रहा है।अंग्रेजियत को बढ़ावा देने वाले भी हिन्दी के महत्व को समझ रहे हैं,आज बडी कम्पनियां अपने विज्ञापन हिन्दी में प्रकाशित करा रही हैं।
संगोष्ठी में महाविद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा हिंदी भाषा, खड़ी बोली हिंदी के विकास, एवं हिंदी भाषा के इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किए । साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा डॉ. जया शर्मा ने हिंदी की वैश्विकता पर प्रकाश डाला। इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ. मनीला रोहतगी ने हिंदी भाषा एवं साहित्य के सांस्कृतिक महत्व पर अपने विचार रखे। संगोष्ठी में भाग लेने वाली छात्राओं में कुमारी श्रुति , कुमारी साक्षी, कुमारी संजना, कुमारी लकी ने भाग लिया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या ने विदेशों में हिंदी की स्थिति पर चर्चा की तथा रोजगार की संभावनाओं से सभी को अवगत कराया। महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं संगोष्ठी में उपस्थित रही।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869