महिला सहित 5 वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तारीख पर अदालत में हाजिर न होने पर जारी वारंट के आधार पर जनपद हापुड़ में वारंटियों की धर पकड़ जारी है और पुलिस ने एक ही दिन में अभियान चलाकर महिला सहित 5 वारंटियों को धर दबोचा।
हापुड़ देहात पुलिस ने इंद्रगढ़ी के दीपक, अम्बेडकर नगर के गौरव व न्यू भीम नगर के पिंकू तथा बाबूगढ़ पुलिस ने गांव उपैड़ा के सतीश व उसकी पत्नी शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर